Haryana HTET 2022 Last Day To Apply Extended: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) ने एचटीईटी परीक्षा (Haryana HTET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन (Haryana HTET 2022 Registration) कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (HTET 2022) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों और किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे आज से कल तक फॉर्म भर दें. एचटीईटी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की बढ़ी हुई लास्ट डेट कल यानी 30 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार है. पहले अंतिम तारीख 27 सितंबर थी.

क्या लिखा है नोटिस में –इस बाबत जारी नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि, "एचटीईटी की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 तक बढ़ाई गई." रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर 2022 के दिन शुरू हुई थी. पहले के शेड्यूल के मुताबिक करेक्शन विंडो 28 सितंबर को खुलनी थी और 30 सितंबर को बंद होनी थी लेकिन अब अंतिम तारीख आगे बढ़ने से इन तिथियों में भी बदलाव होना तय है.

तीन स्तरों पर होता है एग्जाम –एचटीईटी 3 स्तरों पर आयोजित किया जाता है. लेवल 1 क्लास 1 से 5 (प्राथमिक शिक्षक या पीआरटी) के लिए शिक्षक बनने के लिए है, लेवल 2 कक्षा 6 से 8 (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक या टीआरटी) के लिए है और लेवल 3 स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के लिए है.

ऑनलाइन करें अप्लाई –हरियाणा एचटीईटी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – haryanatet.in इसके अलावा किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ये भी जान लें कि हरियाणा टीईटी यानी हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 के दिन किया जाएगा.

ऐसा होगा परीक्षा प्रारूप - परीक्षा की अवधि होगी 150 मिनट. एचटीईटी परीक्षा 2022 क लिए एडमिट कार्ड 02 नवंबर 2022 से डाउनलोड किए जा सकते हैं. हालांकि अंतिम तारीख बदलने के बाद इन तिथियों में भी बदलाव संभव है. अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें:

Chandigarh Police Bharti 2022: चंडीगढ़ पुलिस में ASI पदों पर निकली नौकरियां, जानें – आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारी

HP High Court Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में 444 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI