हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (Haryana Teacher Eligibility Test) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों तो एचटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – haryanatet.in

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana) ने प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन कुछ समय पहले जारी किया था. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है. 15 नवंबर 2021 से शुरू हुई ये आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2021 तक चलेगी. इस तारीख के बाद आवेदन नहीं किए जा सकेंगे.

इस तारीख को होगी परीक्षा –

हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट दिसंबर महीने की 18 और 19 तारीख को आयोजित किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऊपर बतायी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

महत्वपूर्ण तारीखें –

एचटीईटी परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं.

एचटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 15 नवंबर 2021

एचटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 25 नवंबर 2021

एचटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – अभी जानकारी प्रेषित नहीं हुई

ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए लिंक एक्टिवेट होने की तारीख – 26-28 नवंबर 2021

एचटीईटी परीक्षा 2021 की आयोजन तारीख – 18, 19 दिसंबर 2021

एचटीईटी परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – अभी जानकारी प्रेषित नहीं हुई

अन्य जानकारियां –

हरियाणा टीईटी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट जिस लेवल के लिए अप्लाई कर रहा है, उसके पास उस लेवल के हिसाब से न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हो. पीआरटी के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने क्लास 12वीं जेबीटी या डी.एड डिप्लोमा के साथ पास किया हो. टीजीटी के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन के साथ ही संबंधित विषय में बी.एड की डिग्री होनी चाहिए. इसी तरह पोस्ट पीजीटी के लिए कैंडिडेट ने पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही संबंधित विषय में बी.एड की डिग्री ली हो. इसके लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष है.

यह भी पढ़ें:

MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 

Bihar News: UPSC, BPSC की सिर्फ प्री परीक्षा पास करने पर बिहार की छात्राओं को मिलेगा बंपर इनाम, जानिए – कितने लाख की रकम मिलेगी