Haryana School News: हरियाणा में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है. इसके मद्देनजर अब सरकार धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील दे रही है. इसी बीच हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य के स्कूलों को लेकर आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पहली से नवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोले जाएंगे. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेंगी.
सरकारी कर्मचारियों के लिए भी जारी हुआ आदेशवहीं राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को लेकर भी आदेश जारी किया गया है, जिसके सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को रेगुलर ऑफिस आना होगा. इससे पहले हरियाणा सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि अब प्राइवेट ऑफिस को भी पूरी क्षमता के साथ चलाया जा सकता है.
दी गई पाबंदियों में ढील हरियाणा सरकार ने कहा कि राज्य में कोविड-19 संबंधी कुछ पाबंदियों में और ढील दी जा रही है. बयान के मुताबिक, ''निजी समेत सभी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ जबकि मनोरंजन पार्कों और बी2बी प्रदर्शनियों को 50 प्रतिशत लोगों की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है.''
हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचएसडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ''सभी कार्यालयों को नियमित सफाई और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों को अपनाते हुए पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जाती है. संबंधित उपायुक्त की पूर्व अनुमति के साथ 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने की अनुमति दी जाती है.''
ये भी पढ़ें
Ram Rahim को फरलो मिलने पर खड़े हो रहे हैं सवाल? मनोहर लाल खट्टर ने दिया यह जवाब