Haryana School New Timing: हरियाणा सरकार ने तापमान में हो रही गिरावट और बढ़ती सर्दी को देखते हुए राज्य के स्कूलों के समय को बदलने का फैसला लिया है. स्कूल शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने बुधवार को शीतकालीन सत्र के लिए नए समय की घोषणा की है. शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने नोटिस जारी करते हुए नए शिफ्ट टाइमिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो स्कूल सिंगल शिफ्ट में चलते थे उनकी टाइमिंग सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी. इसके अलावा जो स्कूल डबल शिफ्ट में चलते हैं उनकी टाइमिंग सुबह 7:55 बजे से 12:30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग 12:40 बजे से 5:15 बजे तक होगी.


1 दिसंबर से स्कूलों के समय में होगा बदलाव


हरियाणा डीपीआर ने राज्यों के स्कूलों की टाइमिंग को लेकर ट्वीट कर लिखा- "हरियाणा सरकार ने 1 दिसंबर से स्कूलों के समय में बदलाव किया है. एकल शिफ्ट के स्कूलों का समय सुबह 09:30 से दोपहर 03:30 होगा. वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट का समय सबुह 07:55 से दोपहर 12:30 तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:40 से सांय 05:15 तक होगी." 



राज्य के सभी ब्लॉकों में 238 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे.


वहीं इसी बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य के सभी ब्लॉकों में 238 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे. इसके अलावा, प्रत्येक स्कूल के नवीनीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 1 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे. इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अलावा सांस्कृतिक और शारीरिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. केंद्र सरकार ने स्कूलों के चयन के लिए एक खास मानदंड तय किया है. कसौटी पर खरे स्कूलों के चयन का काम शुरू कर दिया गया है और इसके लिए जिला स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी समीक्षा राज्य स्तर पर गठित समिति करेगी.


Haryana: तीन बच्चों को लेकर पानी के टैंक में कूदी मां, मासूमों की मौत, जानें मामला