Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा पंजाब में कोहरे का सितम अभी कम नहीं हुआ है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और हरियाणा के अंबाला के सहित दोनों पहले राज्यों के कई जिलों में आज सुबह से कोहरा दिखाई दे रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. उत्तर भारत के इलाकों से ठंड का दौर वैसे से कम हो गया है, लेकिन कोहरा बार-बार अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है. हरियाणा-पंजाब के जिलों में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है.


हरियाणा में एक तरफ जहां धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. वहीं दूसरी तरफ रात का तापमान अभी भी कई शहरों में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस जा रहा है, जिससे कई जिलों में रातें ठंडी हैं. इस समय हरियाणा के प्रमुख शहरों में तापमान की अगर बात करें तो अंबाला और हिसार में अभी 12.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है तो वहीं करनाल में 21.1 डिग्री सेल्सियस तापमान है.



पंजाब के जिलों में आज कितना रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं जालंधर में न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री, पटियाला में न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री, लुधियाना में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके साथ ही पठानकोट में न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बठिंडा में न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.


फिर बन रही है बारिश की संभावना?
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में एक बार फिर पश्चिमी विभोक्ष का असर दिखाई देने वाला है. इससे पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में फिर से बारिश होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. 14 फरवरी को पंजाब के जिलों में मौसम साफ रहने वाला है. 15 फरवरी को पंजाब के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन पर सख्त हरियाणा की खट्टर सरकार, निजी-सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी वसूली