Haryana-Punjab Weather News:  हरियाणा-पंजाब और दोनों प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. इसी बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक अजय कुमार सिंह ने हरियाणा और पंजाब में 16 से 18 मई तक हीटवेव की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 16, 17 मई येलो अलर्ट जारी किया है वहीं 18 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बताया गया है कि हरियाणा-पंजाब में अगले 5 से 7 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.


मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ के तापमान में बढ़ोतरी होगी. तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 16 से 18 मई तक हरियाणा-पंजाब के कुछ हिस्सों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अलावा चंडीगढ़ और पंजाब के बाकि हिस्सों में तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसको देखते हुए पंजाब और हरियाणा में 16 से 18 मई तक हीटवेव की संभावना जताई गई है.



बठिंडा गुरुग्राम और हिसार में भीषण हीटवेव का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने पंजाब दक्षिण पश्चिम जिले जैसे बठिंडा और हरियाणा के गुरुग्राम, हिसार में 18 मई को भीषण हीटवेव की संभावना जताई है. वहीं हरियाणा में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. हरियाणा में मंगलवार को सबसे कम 20.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान करनाल में दर्ज किया गया तो वहीं सबसे ज्यादा तापमान सिरसा 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


आज हरियाणा में कितना रहेगा तापमान
आज हरियाणा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं तेज गर्मी और धूप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई. धूप से सीधे संपर्क में आने से बचने, हल्के सूती कपड़े पहनने, सीधी धूप से बचने के लिए टोपी, छाते और चश्मे का इस्तेमाल करने के साथ-साथ फ्रूट, सलाद और तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी गई.


यह भी पढ़ें: Gurugram: हरियाणा में कलयुगी मां ने 8 साल के बेटे की गला घोंटकर की हत्या, अवैध संबंध से जुड़ा है मामला!