Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा (Haryana Nuh Violence) को लेकर जिला उपायुक्त प्रशांत पवार (Prashant Pawar) और एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया (Narendra Singh Bijarnia) की अध्यक्षता में शांति वार्ता की बैठक संपन्न हुई. बैठक में शहर के मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया. मौजिज लोगों ने आश्वस्त किया कि वे हिंसा को नहीं बढ़ने देंगे और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.
हिंसा में 16 एफआईआर दर्जएसपी बिजारणिया (Narendra Singh Bijarnia) ने आरोपियों की पहचान करने में मदद करने की शांति कमेटी के सदस्यों से अपील की. उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में 16 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और लगभग 60 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. जिले में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस बल की भी 20 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं.
आम जनता से शांति बनाने की अपीलएसपी बिजारणिया ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे जारी आदेशों का पालन करें और कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में न ले. उन्होंने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्षम है. डीसीपी प्रशांत पवार ने कहा कि अभी तक तीन लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
अफवाह पर ध्यान न दें- एसपीएसपी बिजारणिया ने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, समाजसेवी रमजान एडवोकेट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले की आवाम से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है उन्होंने कहा जिले में स्थिति नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा से जुड़ी कोई भी फेक जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर तो खैर नहीं! पुलिस ने जारी किया अलर्ट