Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम में सोशल नेटवर्किंग साइट टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट करवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने बताए कि पकड़े गए आरोपियों ने टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों के रुपए इन्वेस्ट करवाए और 7,97,200 रुपए की ठगी कर ली. गुरुग्राम पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की.


पुलिस आरोपियों से कर रही हैं पूछताछ


पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम में केस दर्ज किया गया है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इनसे और भी केसों का खुलासा हो सके.


शिकायत के आधार पर पुलिस टीम का किया गठन


22 फरवरी 2023 को पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम की पुलिस टीम को पीड़िता ने शिकायत करके अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी थी. शिकायत के आधार पर साईबर थाना अपराध पश्चिम के इंस्पेक्टर सवित कुमार की टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच को आगे बढ़ाया गया, जिसके बाद पुलिस ने टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पालम विहार गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया.


इस केस में दो आरोपी पहले भी गिरफ्तार किए है


गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंकज त्यागी निवासी गिरधर (उत्तरप्रदेश) व परमिश सिंह निवासी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. इसके साथ साथ एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने ये भी बताया की इस केस में 23 मार्च 2023 को भी 2 आरोपियों मुनेश व दुष्यंत शर्मा को गिरफ्तार किया गया था.


पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी दर्ज है केस 


पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी कमीशन रेट पर काम करते थे और पीड़ित से ठगी गई राशि को इन्होंने अपने अन्य साथियों (मुनेश व दुष्यंत शर्मा) से लिए हुए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाया था. गुरुग्राम पुलिस की जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी पंकज पर दिल्ली व सोनीपत में धोखाधड़ी के 2 केस पहले से दर्ज हैं. आरोपी पंकज त्यागी पर चोरी का 1 केस दिल्ली में दर्ज है. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 46,400 रुपये की नगदी बरामद की गई है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस पकड़े गए आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी है. गुरुग्राम पुलिस आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि आरोपों से और भी खुलासे हो सके.


ये भी पढ़ें: Haryana News: मामा ने 6 साल की भांजी के साथ की हैवानियत, पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज की FIR