Haryana News:  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद है. साध्वी से यौन शोषण और पत्रकार रणजीत सिंह के हत्याकांड मामले में सजा काट रहे गुरमीत सिंह की अब तीसरी बार पैरोल (Parole) पर आने की खबरें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह 21 जनवरी को बागपत (Baghpat) के बरनावा आश्रम में पहुंचेगा. जिसको लेकर आश्रम में तैयारियां शुरू हो गई हैं. 


डेरा प्रमुख पहले भी 2 बार आ चुका है पैरोल पर
इससे पहले भी गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh)  दो बार पैरोल पर आ चुका है. पहली बार 17 जून 2022 को डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल से 30 दिन की पैरोल दी गई थी. पैरोल खत्म होने पर 18 जुलाई 2022 को पुलिस वापस गुरमीत सिंह को जेल लेकर गई थी. इसके अलावा 15 अक्टूबर को दोबारा डेरा प्रमुख को 40 दिन की पैरोल दी गई थी. जिसके बाद 25 नवंबर को वापस सुनारिया जेल ले जाया गया था. 


डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने फिर मांगी थी 40 दिन की पैरोल 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने इस बार फिर 40 दिन की पैरोल की अनुमति हरियाणा शासन से मांगी है. जिसमें कहा गया है कि शाह सतनाम महाराज का अवतार दिवस 25 जनवरी को है. तो वो अनुयायियों के साथ शाह सतनाम महाराज का अवतार दिवस मनाने के लिए 40 दिन की पैरोल चाहते है. अवतार दिवस बागपत (Baghpat) के बरनावा आश्रम में ही मनाया जाएगा.


डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर रहेगा सीसीटीवी कैमरों का पहरा
बागपत  के बरनावा आश्रम आने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा. आश्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाएगी. बिना इजाजत के आश्रम मे कोई कार्यक्रम नहीं होगा. क्योंकि पिछली बार देखा गया था कि पुलिस की सख्ती होने के बावजूद आश्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 'WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह को बचा रही है BJP, धरने पर बैठे खिलाड़ियों को सरकार दे जवाब'- कुमारी शैलजा