Haryana News: भिवानी जिले के डाडम जोन में खनन स्थल पर मलबा हटाने का काम तीन दिन बाद भी जारी है. खनन हादसे में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि मलबा हटाने और वहां किसी अन्य व्यक्ति के फंसे होने की संभावना का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है. कांग्रेस नेताओं की ओर से बीजेपी सरकार पर इस मामले में गंभीर आरोप लगाए गए हैं.


तोशाम पुलिस थाने के एसएचओ सुखबीर ने कहा, "मलबा हटाने का अभियान सोमवार को भी जारी रहा. अभियान में शामिल अधिकारी किसी अन्य व्यक्ति के वहां फंसे होने की संभावना खत्म करना चाहते हैं, जिसका रिकॉर्ड नहीं रखा गया हो.''


इससे पहले, दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सत्तारूढ़ बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने डाडम खनन क्षेत्र में चार स्थलों पर खनन के लिए कई निर्धारित मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया था.


कांग्रेस नेताओं ने किया घटनास्थल का दौरा


इस बीच कांग्रेस नेताओं के एक दल ने सोमवार को डाडम गांव का दौरा किया और ग्रामीणों व खनन से जुड़े लोगों से जानकारी ली. कांग्रेस के इन नेताओं ने बाद में बागनवाला गांव जाकर हादसे में जान गंवाने वाले बिंद्र के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह हादसा सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है.


कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी विधानसभा में यह मामला उठा चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अवैध खनन और खनन में बरती जा रही अनियमितताओं पर गौर करती तो इस हादसे से बचा जा सकता था. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि खनन के लिए पहाड़ी को 90 डिग्री पर काटा गया, जो सरासर ग़लत है और नियमों के खिलाफ है. 


हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने रविवार को न्यायिक जांच की मांग की थी, जिसकी निगरानी उच्चतम न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश करें.


Punjab Election 2022: क्या संयुक्त समाज मोर्चा और आम आदमी पार्टी में होगा गठबंधन? बलवीर राजेवाल ने किया यह दावा