Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में रैली की. इस दौरान फिरोजपुर झिरका में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में मुसलमान जितने सुरक्षित हैं उतने कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं रहे. 


पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कि 1980-90 के दशक में देश के अंदर चाहे दिल्ली हो या फिर कानपुर, अलीगढ़ हो या मेवात में हिंदू मुस्लिम के नाम पर दंगे होते थे, लेकिन 2014 में मोदी की सरकार बनने के बाद दंगों पर लगाम लगी है.


रैली के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा, "मेवात की तीनों विधानसभाओं से दो लाख से ज्यादा वोटों से जीताकर राव साहब को दिल्ली भेजना है. कांग्रेस के लोगों ने बीजेपी के नाम पर हव्वा का डर दिखाते हैं. 10 साल हो गए आज तक वो हव्वा आया नहीं. पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है. कांग्रेस द्वारा पैदा किए गए डर से बाहर निकलकर कमल खिलाना है."
  
वहीं इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा कराए गए कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि 90 हजार करोड़ से बन रहे मुंबई एक्सप्रेस-वे का यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. कैनाल फीडर से पानी की समस्या समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि 10 सालों में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के मेवात जिला में काम कराए हैं.


पूर्व सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि हमारी सरकार ने मेवात क्षेत्र में इतने काम कराए हैं. मैं मेवात का हूं और मेवात मेरा है. उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी भावना को बदलो, बीजेपी काम कराने वाली पार्टी है.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें


Haryana News: CM पद से इस्तीफा देने को लेकर मनोहर लाल खट्टर का खुलासा, 'मैंने एक साल पहले ही...'