Haryana Crime News: हरियाणा के करनाल (Karnal) से एक हनीट्रैप (Honey Trap) का मामला सामने आया है. रामनगर थाना पुलिस में राजौद के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे एक लड़की ने अपने घर बुलाया था और अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अश्लील फोटो खींच लिया. जिसके दम पर लगातार उसे वो ब्लैकमेल (Blackmail) कर रही है. यही नहीं मामला रफा-दफा करने के लिए उसने पांच लाख रुपये की डिमांड (Demand) भी की थी. जिसमे से उसने एक लाख रुपये उसे दे दिए. लेकिन बाकी के चार लाख रुपयों के लिए उसे बार-बार परेशान किया जा रहा है.  


आरोपियों को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश
रामनगर थाना पुलिस (Police) ने पीड़ित की शिकायत पर रामनगर थाना SHO जगबीर के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की गई. तो पता चला कि इस मामले में लड़की के साथ मिले हुए दोनों आरोपी करनाल में ही है. जिसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ने गई तो वो पुलिस को देखकर भागने लगे. ऐसे में पुलिस तत्परता दिखाई हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया. इन दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा. वही पुलिस ने  ब्लैकमेल करने वाली लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी भी तलाश शुरू कर दी है. 


जीद और सोनीपत जिले से भी सामने आए थे ऐसे मामले
वही आपको बता दें कि अभी कुछ माह पहले भी हैनीट्रेप के दो मामले सामने आए थे. जींद (Jind) जिले में हनीट्रैप केस में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. यह महिलाएं हनीट्रैप में फंसाकर कई लोगों को लूट चुकी थी. इन महिलाओं ने जींद के अलेवा और पिल्लूखेड़ा में लोगों को अपना शिकार बनाया था. रोहतक निवासी एक युवक से 2 लाख रुपये लेते हुए चार महिलाओं को विजिलेंस टीम ने फील्डिंग बिछाकर रंगे हाथ पकड़ लिया था और एक बड़े हनीट्रैप केस का पर्दाफाश किया था. इसके अलावा सोनीपत (Sonipet) जिले की गन्नौर थाना पुलिस ने भी हैनीट्रेप के मामले में 2 महिलाओं समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. महिलाओं ने एक किसान को फंसाकर उसपर दुष्कर्म (Rape) का झूठा मामला दर्ज करवाने का डर दिखाकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद इन आरोपियों को भी जाल बिछाकर पकड़ लिया गया था.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather News: दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अगले पांच दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट, जानें डिटेल