राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में कोविड अब धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. कोविड संक्रमण अब हरियाणा में भी पैर पसारने लगा है, पिछले 24 घंटे में हरियाणा में 500 से भी उपर नए केस दर्ज किए गए हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में बुधवार को 16390 कोविड टेस्ट हुए थे और इस दौरान 3.56 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 535 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही अब हरियाणा में कोविड के मामलों की संख्या 1998 हो गई है. बुधवार तक हरियाणा में 1971 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं.


हरियणा में बुधवार को निकलने कोविड मरीजों के शहरों के आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे अधिक केस गुरुग्राम में हैं. बुधवार को गुरुग्राम में 421 कोविड के नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद फरीदाबाद में 85, हिसार में 1, सोनीपत में 8, पानीपत में 1, पंचकुला में 3, अंबाला में 2, रोहतक में 5, यमुनानगर में 1, भिवानी में 1, झज्जर में 2, कैथल में 3 और पलवल में 2 मरीज निकले हैं. हरियाणा में बुधवार को 33090 कोविड टीका लगे जिसमें से पहली डोज 7912 लोगों को दी गई और दूसरी डोज 18940 लोगों को दी गई. इसके साथ 6238 को एहतियाती डोज दी गई.


Haryana News: हरियाणा में बढ़ता जा रहा है आम आदमी पार्टी का कारवां, पूर्व विधायक ने थामा हाथ


दिल्ली और हरियाणा में बढ़ते केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड से निपटने के हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.