Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को 5,166 नए मामले सामने आए. हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना वायरस की वजह से रविवार को हरियाणा में किसी की जान नहीं गई.


हरियाणा के गुरुग्राम जिले में कोरोना वायरस की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. राज्य में रविवार को सामने आए 5,166 मामलों में से 2,338 केस अकेले गुरुग्राम से मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 10,072 लोगों की जान गई है. 


हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 13 नए मामले मिले. अभी तक हरियाणा में ओमीक्रोन के 136 मामले सामने आ चुके हैं. हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि ओमीक्रोन के फिलहाल राज्य में 25 एक्टिव केस हैं और बाकी सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 


फरीदाबाद में भी हालात चिंताजनक


हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 7,94,151 मामले आ चुके हैं. रविवार को गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद में सबसे ज्यादा मामले सामने आए. फरीदाबाद में रविवार को 878 केस रिपोर्ट किए गए. सोनीपत में 146, पंचकुला में 418, अंबाला में 420, करनाल में 181 और रोहतक में 158 केस रिपोर्ट हुए. 


हरियाणा में फिलहाल कोरोना वायरस के 18,298 एक्टिव मामले हैं. राज्य में रिकवरी रेट 96.42 फीसदी बना हुआ है. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के बीच हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों को कोविड 19 गाइडलाइन्स का पालन करने की हिदायत दी है.


Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी ने घोषित किए पांच और उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला है टिकट