Haryana Covid-19 Cases: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़े रहे हैं, जो चिंता बढ़ाने वाली है. वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही स्कूलों में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं अगर कोई खांसी, जुकाम के मरीज अस्पताल में आते हैं, तो ऐसे मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि कोरोना को लेकर राज्य में अधिकारियों को मौजूदा हालात पर निगरानी रखने का निर्देश दे दिया गया.


दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों में हरियाणा  में कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि के साथ कोविड मामलों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़तरी हुई है. इसलिए इस संक्रमण के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 की तैयारी के लिए अभ्यास किया जा रहा है.


गुरुग्राम में गुरुवार को मिले थे कोरोना के 179 मरीज
रिपोट्स के मुताबिक हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिलों में अब कोरोना संक्रमण फैल चुका है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला के बाद अब रोहतक संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बने हुए हैं. गुरुग्राम में गुरुवार को 179 मरीज मिले थे. दूसरे नंबर पर पंचकूला में 39 और फरीदाबाद में 20 नए मरीज मिले थे. इसके अलावा रोहतक में 20, करनाल में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 880 नए मामले दर्ज हुए हैं. इन नए आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 35 हजार के पार हो गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नए मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही.


यह भी पढ़ें: Punjab News: चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पार करते हुए कार की चपेट में आया तेंदुआ, हुई दर्दनाक मौत