Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा में मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार खत्म हो चुका है. प्रदेश में आज मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है. इस कैबिनेट एक्सपेंशन में दो नए मंत्री बनाए जा रहे हैं.  इनमें जजपा के देवेंद्र बबली और बीजेपी के कमल गुप्ता के राज्य मंत्री बनाए जा रहे हैं. 


कौन हैं देवेंद्र बबली?
देवेंद्र बबली टोहाना से जेजेपी के विधायक है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को 2019 के विधानसभा चुनाव में टोहाना से मात दी थी. देवेंद्र बबली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के नजदीकी रहे हैं. 2019 में कांग्रेस छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की थी. देवेंद्र बबली किसान आंदोलन के दौरान विवादों में भी रहे हैं. पहले किसानों के पक्ष में बोले थे. लेकिन विरोध होने पर किसानों को लेकर विवादित बयान दिया था और बाद में माफी मांगी थी.


कौन हैं कमल गुप्ता?
वहीं कमल गुप्ता हिसार से विधायक हैं. आरएसएस के कार्यकर्ता रहे हैं. 2014 में सावित्री जिंदल को हराया था. 2019 में भी हिसार से जीत दर्ज की. राज्य में बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में से एक हैं. वैश्य समाज से आते हैं. वहीं कल देर शाम नए बनने जा रहे मंत्रियों के लिए ऑफिस तैयार करने का काम शुरू किया जा चुका था.


हो सकता है फेरबदल
इन दो नए मंत्रियों के अलावा मंत्री समूह में पुराने चेहरों में बदलाव को लेकर भी सियासी हलचल देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल में परफॉर्मेंस के आधार पर पुराने चेहरों में बदलाव करके नए लोगों को मौका मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें


दिल्ली में Yellow Alert, स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हाल, जिम बंद रहेंगे, जानें क्या-क्या हैं पाबंदिया