Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने मंगलवार (19 मार्च) को कैबिनेट का विस्तार किया. कैबिनेट में आठ नए चेहरों को जगह मिली है. बीजेपी के विधायक कमल गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं बाकी के सात मंत्रियों को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई गई.


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सुभाष सुधा, विशम्बर सिंह, असीम गोयल, अभे सिंह यादव, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा और संजय सिंह को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई.


शपथ समारोह के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ''मंत्रिमंडल में सभी 8 नए साथियों का स्वागत अभिनंदन. आप सबके प्रशासनिक कौशल और योग्यता से हरियाणा सुशासन के मार्ग पर चलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का विकसित भारत विकसित हरियाणा का संकल्प पूरा होगा. ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है.''


कौन कहां से हैं विधायक?


सीमा फरीदाबाद के बड़खल से विधायक हैं. वहीं ढांडा पानीपत ग्रामीण से विधायक हैं. सुभाष सुधा थानेसर से, विशम्बर सिंह बवानी खेड़ा से, अभे सिंह नांगल चौधरी से, असीम गोयल अंबाला सिटी और संजय सिंह सोहना से विधायक हैं. कमल गुप्ता हिसार से विधायक हैं और खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.






अनिल विज को कैबिनेट में जगह नहीं


कैबिनेट विस्तार में अनिल विज को जगह नहीं मिली है. विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं. खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने के फैसले से अनिल विज नाराज हैं. विज 12 मार्च को सीएम के शपथ में भी शामिल नहीं हुए थे. हालांकि पूर्व मंत्री विज नाराजगी से इनकार करते रहे हैं. 


आज (मंगलवार, 19 मार्च) ही जब उनसे शपथ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.


हरियाणा कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 14 मंत्री हो सकते हैं. हरियाणा में 12 मार्च को बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.


इसके बाद नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ कंवर पाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, बनवारीलाल और रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली.


हरियाणा में हुए सियासी बदलाव पर खट्टर बोले- 'परिवर्तन जीवन का नियम है लेकिन...'