BSEH Haryana Board Class 10th & 12th Result 2022 Date: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) द्वारा जल्द ही दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम (Haryana Board Class 10th & 12th Result 2022) घोषित किया जा सकता है. हमेशा की तरह इस बार भी नतीजे ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. रिजल्ट रिलीज (BSEH Results 2022) होने के बाद स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की वेबसाइट से इन्हें चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bseh.org.in मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे (BSEH Class 10th & 12th Result 2022) अगले महीने यानी जून महीने के पहले हफ्ते तक रिलीज किए जा सकते हैं.

इतने छात्रों को है रिजल्ट की प्रतीक्षा –

हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम (BSEH Haryana Board Class 10th & 12th Result 2022) का इंतजार बड़ी संख्या में छात्रों को है. अंदाजन हर साल करीब सात लाख छात्र परीक्षा देते हैं. इनमें से 3.5 से 4 लाख छात्र दसवीं में और 2.5 लाख के करीब छात्र बारहवीं की परीक्षा में बैठते हैं.

कैसा है पिछले सालों का रिकॉर्ड –

अगर पिछले सालों को देखें तो हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे मई महीने में घोषित किए जाते हैं. हालांकि पिछले दो सालों से महामारी के कारण नतीजे जारी होने में लेट हो गया था. अधिकतर मार्च महीने में परीक्षाएं हो जाने के बाद बोर्ड 50 दिन के अंदर रिजल्ट घोषित कर देता है.

इन ट्रेंड्स को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी नतीजे जून महीने तक जारी किए जा सकते हैं. अक्सर दोनों कक्षाओं का रिजल्ट कुछ समय के गैप में जारी होता है. इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

UGC NET 2021, 2022: यूजीसी ने NET परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 

JMI UPSC Coaching: जामिया ने फ्री UPSC कोचिंग के लिए आमंत्रित किए आवेदन, इस तारीख के पहले करें अप्लाई, जानें- कब होगी प्रवेश परीक्षा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI