Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में पांचवीं और आठवीं के बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने एलान किया है कि हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) के स्कूलों में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगे. इससे पहले हरियाणा सरकार ने इस साल पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं को बोर्ड की परीक्षा में बदलने का एलान किया था.


लेकिन अब हरियाणा सरकार की ओर से अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया गया है. हरियाणा सरकार के इस फैसले का प्राइवेट स्कूलों और पेरेंट्स की ओर से विरोध किया जा रहा था. हरियाणा सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्राइवेट स्कूलों की ओर से कोर्ट में जाने का दावा भी किया जा रहा था.


सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम अपने फैसले को अभी के लिए टाल रहे हैं. सीएम खट्टर ने कहा, ''1 साल के लिए 5th, 8th कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी. सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड दोनों की परीक्षाएं टाली गई हैं. इस साल पांचवीं और आठवीं क्लास के लिए बोर्ड के एग्जाम नहीं होंगे.''


अगले सेशन से लागू होगा यह फैसला


हरियाणा सरकार हालांकि अगले सेशन से अपने इस फैसले को लागू करने पर विचार कर रही है. हरियाणा सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक अगले सत्र से 5th और 8th की बोर्ड परीक्षा ली जाएंगी. इस बारे में सरकार की ओर से जल्द ही और जानकारी मुहैया करवाई जाएगी.


हरियाणा सरकार की ओर से इस साल स्कूलों को अपने स्तर पर ही परीक्षा लेने की इजाजत दी गई है. हरियाणा सरकार की ओर से 10वीं और 12वीं के एग्जाम पर स्थिति साफ नहीं की गई है. अभी तक यह साफ नहीं है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एग्जाम देने का मौका मिलेगा या नहीं.


Hoshiarpur में 100 साल से ऊपर की दो महिलाओं ने डाला वोट, चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी