KMP Accdent News: हरियाणा में गुरुवार को झज्जर जिले के आसौदा टोल प्लाजा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल यहां कोयले से लदे एक ट्रक के कुचलने से कम से कम तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे. वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया. जहां से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया है.
हादसे के वक्त सड़क किनारे 18 मजदूर सो रहे थे
बता दें कि हादसे के वक्त 18 मजदूर सो रहे थे. इनमें से चार बाल-बाल बच गए, जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक और घायल सभी केएमपी पर मरम्मत का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि काम करने के बाद बाद कर्मचारी थक कर सड़क किनारे सो गए थे. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आया बेकाबू ट्रक सोते हुए कर्मचारियों पर चढ़ गया. वहीं एएसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि10 घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है और चार का बहादुरगढ़ में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर जाने की दी थी चेतावनी
वहीं उपायुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद ठेकेदार के यहां कार्यरत और सड़क मरम्मत कार्य में लगे मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने सोने के लिए जगह बनाने के लिए हाईवे के एक तरफ बैरियर लगा दिया. ट्रक बैरियर से टकराने के बाद उनके ऊपर चढ़ गया."
ये भी पढ़ें