Haryana News: हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को दावा किया कि जनता भारतीय जनता पार्टी (BJP) जननायक जनता पार्टी (JJP) सरकार के कथित कुशासन से तंग आ चुकी है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उसे सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करेगी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा नया साल राज्य में बदलाव लेकर आएगा क्योंकि 2024 में बीजेपी-जेजेपी की सरकार जाएगी और कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी.


दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां लाडवा में प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित 'जन आक्रोश' रैली के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे. राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि लोग बीजेपी-जेजेपी शासन के कथित कुशासन से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा, सरकार ने अपने जनविरोधी फैसलों के खिलाफ अलग-अलग आंदोलनों को दबाने के लिए बल का प्रयोग किया और किसानों, मजदूरों, मनरेगा श्रमिकों, सरपंचों, चौकीदारों, सफाई कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करवाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा वक्त में हरियाणा में अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. उन्होंने कहा, ''जनता 2019 के विधानसभा चुनावों में ही भाजपा को हटाना चाहती थी क्योंकि वे इस सरकार से नाखुश नहीं थे. जनता ने उनके 14 में से 12 मंत्रियों को हराया और वापस घर भेज दिया लेकिन जेजेपी ने अपने मतदाताओं को धोखा दिया और बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बनाई."


‘नशाखोरी और अपराध में नंबर-1 बनाया’


हुड्डा ने दावा किया कि 2019 के विधानसभा चुनावों में जेजेपी ने बीजेपी को 'जमुनापार' भेजने का वादा कर 90 विधानसभा सीटों में से 10 पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उन्हें एक भी सीट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा, ''जनता इस विश्वासघात का बदला लेगी." हुड्डा ने कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तब विकास दर और प्रति व्यक्ति निवेश बेहतर हुआ था. इसके अलावा किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए कई पहल की गई थी. उन्होंने आरोप लगाया, ''हम नंबर एक पर थे लेकिन बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, नशाखोरी और अपराध में नंबर एक बना दिया."


यह भी पढ़ें: Weather Today: हरियाणा-पंजाब में ठंड और कोहरे से नए साल का आगाज, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन, शीतलहर बरपाएगी कहर