Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को हो सकती है. यहां 2019 में विधानसभा चुनाव कराए गए थे और बीजेपी ने सरकार बनाई थी. हरियाणा में बीते पांच वर्षों में जहां राजनीतिक समीकऱण बदले हैं तो वहीं मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जबकि फर्स्ट टाइम वोटर्स भी बढ़े हैं.
निर्वाचन आयोग चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही मतदाताओं का ताजा आंकड़ा भी साझा करेगा, लेकिन हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के वक्त हरियाणा में मतदाताओं की संख्या 1.97 करोड़ थी, जिनमें से 1.05 करोड़ पुरुष और 92.50 लाख महिला मतदाता हैं.
हरियाणा में बढ़ गए वोटरराज्य में पांच लाख से ज्यादा नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं, जबकि 18-19 वर्ष के 141290 फर्स्ट टाइम वोटर भी पंजीकृत हुए हैं. गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा दर्ज की गई थी. यहां कुल वोटरों की संख्या 25 लाख से अधिक है. हरियाणा में भले ही मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन लोकसभा चुनाव में वोटिंग में पांच प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट हुई थी और केवल 64.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
हरियाणा का राजनीतिक समीकरणहरियाणा में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 90 है. इनमें से 73 सीट सामान्य हैं, जबकि 17 सीट अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है. यहां पिछला विधानसभा चुनाव 2019 में कराया गया था, जब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और उसने 40 सीटें जीती थीं. 31 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी. बहुमत का आंकड़ा न छू पाने के कारण बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, जिसकी चुनाव में 10 सीटें आई थीं. बीजेपी ने पिछला दो विधानसभा चुनाव जीता है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में उसे झटका लगा, जब कांग्रेस ने उसे बराबरी की टक्कर दी और पांच सीटें जीत लीं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सैनी का किसानों को बड़ा तोहफा, 525 करोड़ रुपये का बोनस किया जारी