Haryana & Punjab weather Today: पंजाब और हरियाणा में सर्दी का कहर जारी है. हरियाणा में सोमवार को एक बार फिर शीतलहर का कड़ा प्रहार दिखाई दिया. हरियाणा के जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के 16 जिलों में जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. वही हिसार जिले में न्यूनतम तापमान 0.2 जबकि महेंद्रगढ़ में माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा में  लगातार न्यूनतम तापमान की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अब अगले तीन दिन तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा और पंजाब के जिलों में आज कितना है न्यूनतम तापमान• हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंड़ीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान है 7.7 डिग्री सेल्सियस• अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान है 3 डिग्री सेल्सियस • पटियाला में आज न्यूनतम तापमान है 3.8 डिग्री सेल्सियस • लुधियाना में आज न्यूनतम तापमान है 14.4 डिग्री सेल्सियस • अंबाला में आज न्यूनतम तापमान है 7 डिग्री सेल्सियस• हिसार में आज न्यूनतम तापमान है 0. डिग्री सेल्सियस• करनाल में आज न्यूनतम तापमान है 4. डिग्री सेल्सियस

हरियाणा में आज सूर्यादय का समय सुबह 7 बजकर 21 मिनट का है. सूर्यास्त का समय 5 बजकर 45 मिनट का है. हरियाणा में आज 10.02 घंटे का दिन होगा. हवा की गति 4KM/H रहने की संभावना है.

पंजाब में आज सूर्यादय का समय सुबह 7 बजकर 25 मिनट का तो सूर्यास्त का समय 5 बजकर 49 मिनट का रहने वाला है. इसके अलावा पंजाब में आज दिन 10.02 घंटे का होगा. तो वहीं हवा की गति 5KM/H रहने की संभावना है. 

पंजाब में 19 जनवरी के बाद सर्दी से कुछ राहत मिलने की संभावनापंजाब समेत उत्तर और पश्चिमोत्तर भारत के लोगों को 19 जनवरी के बाद सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से पंजाब के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब के कई शहरों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया है. सुबह के वक्त कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने पहले ही 18 जनवरी तक घने कोहरे और शीत लहर का अलर्ट जारी किया था. वही हरियाणा के महेन्द्रगढ़ और हिसार जिले के खेतों में सोमवार को पाला जमा हुआ दिखाई दिया. 

यह भी पढ़ें: Ram Rahim Parole: गुरमीत राम रहीम ने फिर डाली पैरोल की अर्जी, इस बार बताई ये वजह