Punjab News: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय स्टूडेंट्स की मदद का मुद्दा गरमाया हुआ है. पंजाब के करीब 2 हजार स्टूडेंट्स यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए हैं. अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने इन छात्रों की मदद का मुद्दा उठाया है. हरसिमरत कौर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से यूक्रेन में फंसे पंजाबी छात्रों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया.


हरसिमरत कौर ने पंजाब के 33 छात्रों की एक सूची साझा की जो यूक्रेन के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में और भी पंजाबियों के फंसे होने की संभावना है, इसके अलावा देश के अन्य राज्यों के लोग भी हैं.


हरसिमरत कौर ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास के माध्यम से छात्रों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि साथ ही इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कैसे सभी भारतीयों को यूक्रेन से उड़ानों के रुकने के कारण सड़क मार्ग से निकाला जा सकता है.


चन्नी की ओर से भी उठाया गया मुद्दा


हरसिमरत कौर ने विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रीनात संधू से भी अलग से संपर्क किया और अनुरोध किया कि यूक्रेन में दूतावास के माध्यम से भारतीय छात्रों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए.


बता दें कि पंजाब से बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन जाती है. पंजाब के सभी दल लगातार इन स्टूडेंट्स की मदद का मुद्दा उठा रहे हैं. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी केंद्र सरकार से पंजाब के यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद करने के लिए बड़े कदम उठाने की अपील की है.


Haryana News: मनोहर लाल खट्टर ने किया दावा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे हैं ये कदम