Punjab Rajy Sabha Election: आम आदमी पार्टी ने पंजाब से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेजने का एलान कर दिया है. आप नेता और दिल्ली से विधायक राघव चड्डा को भी आम आदमी पार्टी पंजाब से राज्यसभा भेज रही है. आम आदमी पार्टी ने इससे पहले आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक को भी पंजाब से राज्यसभा भेजने की घोषणा की.


पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होने जा रहा है. ये पांचों सीटें हाल ही में विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के हिस्से जा सकती है. 21 मार्च को नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख है और आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.


आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले डॉक्टर संदीप पाठक को राज्यसभा भेजने का एलान किया. अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए दो और नामों की घोषणा किया जाना बाकी है. डॉक्टर संदीप पाठक और राघव चड्डा दोनों ने ही पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई है. इसलिए आम आदमी पार्टी ने इन दोनों नेताओं को पंजाब से राज्यसभा भेजने का फैसला किया.


गुजरात पर हैं आप की नज़रें


हरभजन सिंह को भगवंत मान की पसंद माना जा रहा है. हरभजन सिंह भगवंत मान के करीबी रहे हैं और पंजाब में खेलों की स्थिति को सुधारने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर पर दांव लगाया है. भगवंत मान को उम्मीद है कि हरभजन सिंह राज्यसभा जाकर खिलाड़ियों से जुड़े मुद्दों को जोर शोर से उठाएंगे.


आम आदमी पार्टी जल्द ही दो और नामों से पर्दा हटा सकती है. 21 मार्च को नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख है. माना जा रहा है गुजरात से आम आदमी पार्टी पटेल आंदोलन के किसी नेता को भी राज्यसभा भेज सकती है. आम आदमी पार्टी की नज़रें गुजरात विधानसभा चुनाव पर हैं.


Punjab Rajy Sabha Election: डॉक्टर संदीप पाठक को पंजाब से राज्यसभा भेजेगी आम आदमी पार्टी, ये नाम भी हैं चर्चा में