Republic Day 2024: 26 जनवरी को देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे. हर साल देशवासी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं. इसका देश के लिए एक खास महत्व है. देशभक्ति के रंग में रंग जाने के लिए आप भी अपनों को शायरी के माध्यम से परिजनों और दोस्तों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
भारतीय होने पर करो गर्वमिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्वदेश के दुश्मनों को मिलकर हराओहर घर में तिरंगा लहराओ
न भूलेगा देश कभी वह नजाराजब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वालाउनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादीचलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिएजब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिएऔर जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
दें सलामी इस तिरंगे कोजिससे तेरी शान हैसर हमेशा ऊंचा रखना इसकोजब तक तुझ में जान हैगणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगीगणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमाराहम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तां हमारा...गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
क्या है गणतंत्र दिवस का इतिहास?
गणतंत्र दिवस का इतिहास जानना भी बेहद जरूरी है. 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी. आजादी मिलने के बाद हर वर्ग को समान अधिकार मिलें, इस बात का ध्यान रखते हुए उस समय भारतीय नेतृत्व ने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने का निर्णय लिया था. इसके बाद संविधान सभा का गठन किया गया, जिसने कड़े संघर्षों के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया. इसके बाद 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू किया गया. इसी दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Punjab: अकाली दल ने राज्यपाल को सौंपा पंजाब के मंत्री का 'आपत्तिजनक वीडियो', बर्खास्त करने की मांग