Haryana News: हरियाणा पुलिस ने इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत शुक्रवार को हिसार जिले में हांसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सीलिंग अभियान के तहत 700 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है. इन इंजेक्शनों के साथ पुलिस ने राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान रोहतक जिले के मदीना गांव निकासी अजय के रूप में हुई है. एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा आरोपी खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


मुख्य सप्लायर की पहुंचने की कोशिश


700 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किए गए राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी अजय से अब पूछताछ की जा रही है कि वो नशे के इंजेक्शन कहां से लाया था और किन-किन जगहों पर ये सप्लाई किए जाने थे. पुलिस आरोपी खिलाड़ी के जरिए अब मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस पूछताछ में अजय ने बताया कि उसे अमृतसर में होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट में इन इंजेक्शनों की सप्लाई करनी थी.


एडीजीपी के आदेश पर चलाया गया सीलिंग अभियान


हांसी पुलिस ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव के आदेश पर सीलिंग अभियान चलाया हुआ था. अभियान के तहत पूरे जिले में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि रोहतक की तरफ से आ रही एक गाड़ी में नशीली दवाइयां आ रही हैं. जिस पर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने जग्गा बाड़ा माइनर पुल पर हांसी डाटा रोड पर शक के आधार पर गाड़ी रुकवाकर उसकी चेकिंग की. मौके पर दिनेश राणा ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर और राजपत्रित अधिकारी डॉक्टर सुधीर मलिक वेटनरी सर्जन हांसी को बुलाकर आरोपित की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 700 इंजेक्शन नशीले बरामद किए गए.


हांसी की एसपी नितिका गहलोत ने बताया की हमने नशे में प्रयोग होने वाले इंजेक्शनों के साथ स्टेट लेवल खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है. इस प्रकार के इंजेक्शन का प्रयोग अक्सर खिलाड़यों द्वारा किया जाता है. एसपी ने बताया कि आरोपित को ये इंजेक्शन पंजाब लेकर जाने थे. खिलाड़ी से हमारी टीम पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें: पंजाबी गानों में बंदूक और गन कल्चर के खिलाफ सरकार का बड़ा फैसला क्या है?