Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से एक ऊंट के मांस से भरी एक पिकअप गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि कई दिनों से पुलिस और गौरक्षा दल को ऊंट के मांस की सप्लाई होने की खबरें मिल रही थी. बीते दिन काऊ टास्क फोर्स और गौरक्षा दल को सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में ऊंट का मांस सप्लाई किया जाना है.


इसके बाद काऊ टास्क फोर्स और गौ रक्षा दल ने जाल बिछाया और राजीव चौक के पास एक पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन पिकअप चालक गाड़ी की स्पीड तेज कर दी. जिसके बाद गौ रक्षा दल और काऊ टास्क फोर्स ने पिकअप गाड़ी का पीछा किया और ड्राइवर को पकड़ लिया.


पिकअप चालक के साथी फरार
पुलिस प्रवक्ता इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस गौ रक्षा दल और काऊ टास्क फोर्स ने मिलकर गाड़ी चालक को तो पकड़ लिया लेकिन उसके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे. जब पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें ऊंट का 7 क्विंटल मांस बरामद किया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ड्राइवर को तो हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.


आरोपी पर मामला दर्ज
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पिकअप गाड़ी के चालक की पहचान नूंह जिले के सलंभा गांव निवासी शाकिर के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो ऊंट का मांस गुरुग्राम में सप्लाई करने जा रहा था. इससे पहले बी वो दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों में सप्लाई मांस की सप्लाई कर चुका है.


आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य), 429 (मवेशियों को अपंग करने या मारने की शरारत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 


यह भी पढ़ें: Chandigarh Deputy Mayor Election: चंडीगढ़ में दोबारा होंगे सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के चुनाव, जानें वजह