Gurugram Protest News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में बुधवार को तीन गांवों के ग्रामीणों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन गांवों की लोगों की मांग है कि हाईवे को सुरक्षित रूप से पार करने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर उनके गांवों में अंडरपास या फ्लाईओवर बनाया जाए. इसकी मांग को लेकर राठीवास गांव के पास हाईवे बंद होने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.


पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर को गांव के टेम्पो-स्टैंड से हाईवे की ओर बढ़ना शुरू किया. पुलिसकर्मियों की ओर से उन्हें रोकने की भी कोशिश की गई, लेकिन वो उन्होंने हाईवे पर पहुंचने के बाद धरना देकर जाम लगा दिया. राठीवास गांव के ग्रामीणों ने कहा कि उनकी तरफ से अंडरपास की मांग करीब दो दशक पहले भी की गई थी. सरकार और प्रशासन की तरफ से उन्हें आश्वासन भी दिया गया था कि अंडरपास बनाया जाएगा, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ.


सब डिविजनल मजिस्ट्रेट-NHAI अधिकारी ने दिया आश्वासन


प्रदर्शनकारी सुरेश कुमार ने कहा कि हमें अपनी मांग पर जोर देने के लिए राजमार्ग को अवरुद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ा. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम लगने की सूचना पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट दर्शन यादव और एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग से एक बंद कट सड़क खुलने के बाद दोपहर करीब एक बजे प्रदर्शनकारी वहां से चले गए.


रविवार को गांव में बुलाई गई थी पंचायत
बता दें कि इससे पहले रविवार को ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग को लेकर 15 मई को दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम करने की योजना बनाने के लिए पंचायत बुलाई थी. ग्रामीणों की तरफ से अनिश्चितकालीन धरना दिए जाने का निर्णय लिया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास न होने के चलते सड़क पास करते हुए 3 गांवों के करीब 94 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: नूंह की बेटी पश्चिम बंगाल में बनीं जज, क्षेत्र में खुशी की लहर