गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में पालतू कुत्ते द्वारा एक बच्ची को काटने पर जिला उपभोक्ता फोरम ने 3.80 लाख मुआवजा ब्याज के साथ देने का आदेश दिया है. दरअसल डीएलएफ स्थित मैग्नोलियास सोसायटी में पालतू कुत्ते ने एक नौ साल की बच्ची को काट लिया था. इस मामले में जिला उपभोक्ता फोरम के तीन सदस्यीय पैनल ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि सोसायटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की है. बच्ची को लिफ्ट में कुत्ते द्वारा काटा जाना गंभीर मामला है.


इसी के साथ फोरम ने सोसायटी मैनेजमेंट को पीड़ित बच्ची के परिजनों को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 3 लाख 80 हजार मुआवजा देने का आदेश दिया. इतना ही नहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुए खर्चे के लिए 20 हजार रुपये देने का भी आदेश दिया है.  


ये है मामला


बता दें कि मैग्नोलियास सोसायटी में रहने वाले पंकज अग्रवाल ने 21 सितंबर 2020 को जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 9 वर्षीय बेटी 25 फरवरी को सोसायटी की लिफ्ट से 22वीं मंजिल पर रह रहे अपने चाचा के पास जा रही थी. जब लिफ्ट 10वीं मंजिल पर पहुंची तो सोसायटी में ही रहने वाले राकेश कपूर का घरेलू सहायक कुत्ते को बिना बेल्ट लगाए लिफ्ट में लेकर आ गया. इसी दौरान कुत्ते ने उनकी बेटी पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. पंकज ने इस बाबत सोसायटी प्रबंधन और एस्टेट मैनेजर व पालतू कुत्ते के मालिक राकेश कपूर से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिय़ा. इसके बाद पंकज ने सोसायटी की सुरक्षा एजेंसी सहित, सिक्योरिटी मैनेजर, एस्टेट मैनेजर सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव और राकेश कपूर के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करा दी.


फोरम ने पीड़ित के पक्ष में सुनाया फैसला


वहीं इस मामले में फोरम में दोनों पक्षों की तरफ से दलील दी गई थी. जिसके बाद फोरम ने सुरक्षा को लेकर सोसायटी का रवैया लचर पाया. शिकायतकर्ता की दलील को मानते हुए जिला उपभोक्ता फोरन ने पीड़ित पक्ष को ब्याज सहित मुआवजा देने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि ये पहला मामला है जब फोरन ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ कड़ा आदेश सुनाया है.


ये भी पढ़ें


Punjab Weather Forecast: पंजाब में आज से चल सकती है 'लू' की लहर, जानें- क्या है मौसम विभाग का पूरा पूर्वानुमान


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में मिली राहत या बढ़ गए दाम? चेक करें लेटेस्ट रेट