Haryana Lok Sabha Election 2024: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने से रुष्ट हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को प्रत्याशी राज बब्बर ने मना लिया. सोमवार को उनकी चुनावी जनसभा में भी कैप्टन अजय सिंह यादव ने शिरकत करके उनका तन-मन-धन से साथ देने की बात कही.
 
चुनावी जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने कैप्टन अजय यादव को अपना समधी भी बताया. राज बब्बर ने कैप्टन अजय सिंह यादव की तमाम नाराजगी को दूर करते हुए कहा कि कैप्टन अजय यादव का नाम कांग्रेस की लिस्ट में था, लेकिन किन्हीं कारणों से कट गया. 


'गुरुग्राम वासियों को नहीं मिल पाई है मूलभूत सुविधाएं'
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से राज बब्बर नहीं, बल्कि कैप्टन अजय सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान राज बब्बर ने राव इंद्रजीत सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से सांसद रहते हुए गुरुग्राम में कोई विकास का काम नहीं किया. ना ही वह मूलभूत सुविधाएं लोगों को दे पाए सड़क सीवर अस्पताल और यूनिवर्सिटी तक की सौगात अभी गुरुग्राम वासियों को नहीं मिल पाई है.


'सांप्रदायिक ताकतों को मिलकर हराना पड़ेगा' 
राज बब्बर को भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने आश्वासन विश्वास और भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं. टिकट कटने का उन्हें दुख जरूर है, कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है. सांप्रदायिक ताकतों को मिलकर हराना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, मल्लिार्जुन खडग़े व राहुल गांधी के साथ मैं खड़ा हुआ हूं, वे मेरे नेता हैं. 


'कांग्रेस पार्टी ने देश हित में 5 गांरटी दी हैं'
राहुल गांधी ने देश बचाने के लिए यात्रा की है. 4000 किलोमीटर चल के हर गरीब, किसान मजदूर के आंसू पोछने का कार्य उन्होंने किया है. मैं उनकी मेहनत बेकार नहीं करवाना चाहता. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसको बखूबी निभाऊंगा. कांग्रेस पार्टी ने देश हित में 5 गांरटी दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र देश हित में बनाया है न कि पूंजीपति दोस्तों के लिए.


 राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन अलर्ट! बाल विवाह रोकने के लिए बैंक्वेट हॉल, पुजारी, सरपंच, नंबरदार को करनी होगी निगरानी