Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (HUDA City Centre Metro station) का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर (Gurugram City Centre) करने का फैसला लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और धीरे-धीरे इसे बदला जाएगा.






मेट्रो मोबाइल ऐप की शुरूआत


वहीं हाल ही में डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया था कि, मेट्रो ने अपने नेटवर्क पर यात्रा को पहले से ज्यादा सुविधाजनक और बाधारहित बनाने और मोबाइल क्यूआर टिकट के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप की शुरुआत की है, जिसकी औपचारिक शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो भवन स्थित मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में की.


इस एप की सहायता से यात्री अब अपने स्मार्टफोन से मोबाइल क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं,  जिससे उन्हें टिकट काउंटरों.और वेंडिंग मशीनों पर जाने या कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री अब पहले से ज्यादा जल्दी और आसान तरीके से टिकट लेकर यात्रा की शुरुआत कर सकेंगे, जिससे उनका समय भी बचेगा.


एप में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस एप के माध्यम से क्यूआर बेस्ड टिकट खरीदने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार यूपीआई, क्रेडिट-डेबिट कार्ड और वॉलेट भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं. आसानी से ट्रांजेक्शन कर टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा, इस ऐप में ट्रैवल प्लानर, किराया, स्टेशन की जानकारी स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अन्य यात्री सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. यह ऐप इंटरचेंज स्टेशनों सहित मूल स्थान से गंतव्य तक रूट की जानकारी भी देता है. इसकी सहायता से पिछला ट्रांजेक्शन देखा जा सकता है. मूल स्थान से गंतव्य और वापसी यात्रा के लिए दोबारा टिकट बुक किया जा सकता है. यह ऐप एंड्रायट और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है.  यात्री संबंधित ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.