Gurugram Corona News: गुरुग्राम (Gurugram) में एक बार फिर कोरोना के मामलो में उछाल देखा जा रहा है. इस महीने सोमवार को अब- तक के कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. सोमवार को यहां कोरोना मामलों की गिनती 300 के पार हो गई. वहीं पिछले 10 दिनों में कोरोना के  80 फीसदी (245) मामले सामने आए. क्लीनिकों और ओपीडी में फ्लू जैसे लक्षणों की रिपोर्ट करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है.


वहीं सोमवार को कोरोना के 46 नए मामले सामने आए. सोमवार को पॉजिटीविटी रेट 2.6 फीसदी दर्ज किया गया. वहीं एक्टिव मामलो की संख्या 155 थी. पिछले साल अक्टूबर में 706 कोरोना के मामले आए. उसके बाद इस साल मार्च में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए. 


सोमवार को शहर में 307 मामले
हालांकि,  कोरोना के बढ़ते मामलों ने अभी तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी है. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड से संक्रमित अस्पताल एक मरीज है जो वर्तमान में आइलोलेशन है. सोमवार को शहर में 307  कोरोना मामले दर्ज किए. फरवरी में 54 मामले और जनवरी में 40 कोरोना मामले  सामने आए थे. वहीं शहर में इन्फ्लूएंजा के मामलों में भी मौसमी वृद्धि देखी जा रही है. डॉक्टरों का मानना है कि कोविड मामलों में वृद्धि  इसलिए भी देखी  जा रही है क्योंकि लोग फ्लू जैसे लक्षणों का भी टेस्ट करा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 128 सैंपल सीक्वेंसिंग के लिए भेजे थे, जिसे नवंबर में बंद कर दिया था.


बता दें, देश में अभी 10,981 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक 530841 लोगों की  कोरोना से मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि पिछले 6 सप्ताह से कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रोजाना कोविड मामलों की बात करें तो यह  8 दिनों में दोगुने हो रहे हैं. 


पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में ChatGPT की मदद से सुनाया गया जमानत पर फैसला, जज ने AI से पूछे थे ये सवाल