Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) के कादरपुर इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां मंदिर के पुजारी की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. पुजारी की उम्र 90 वर्ष बताई जा रही है. जानकारी के मुताबकि रात के समय मंदिर में पुजारी गोविंद दास अकेले ही मौजूद थे, इसी दौरान इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया.
अज्ञात हमलावरों ने पुजारी की हत्या कीगुरुग्राम के सेक्टर -65 थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले गांव कादरपुर में पिजन वाला मंदिर में देर रात अज्ञात हमलावर ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई. मंदिर में पिछले करीब 40 सालों से पुजारी के तौर पर रह रहे गोविंद दास की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूरी वारदात का तब पता चला जब सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए कुछ ग्रामीण पहुंचे थे. दरअसल इसी दौरान पुजारी गोविंद दास को चाय देने के लिए ग्रामीण उनके कमरे पहुचे तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए. पुजारी लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने फौरन गुरुग्राम पुलिस को दी.