Ganpati Visarjan 2023: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में छह दिवसीय गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) महोत्सव के तहत गणपति बप्पा के पूजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का रविवार को समापन हो गया. गुरुग्राम में भगवान गणेश की प्रतिमा की धूमधाम से श्रद्धालुओं ने झांकी निकाली. यहां गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया गया. गुरुग्राम में रहने वाले मराठी परिवारों ने सेक्टर-27 के सामुदायिक केंद्र में 19 से 24 सितम्बर तक भव्यता से गणेश चतुर्थी का महोत्सव आयोजित किया गया. यहां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मराठी परिवारों ने मराठी और हिंदी भाषा के कार्यक्रमों का आयोजन किया.


अपने नित्त के काम धंधों से फुर्सत लेकर लोगों छह दिन तक गणपति बप्पा के लिए समर्पित रहे. बेहद ही भक्ति भाव के साथ लोगों ने यहां भगवान गणेश का पूजन किया. रोज अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए. लोगों के मनोरंजन के साथ शिक्षाप्रद कार्यक्रम यहां आयोजित किए गए. गणेश चतुर्थी के महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधि-विधान से भगवान गणेश पूजन किया गया. गुरुग्राम में रहने वाले महाराष्ट्र के करीब साढ़े तीन हजार लोगों ने भगवान गणेश का पूजन करके माहौल धार्मिकमय बनाए रखा.


सभी समुदाय को एक साथ जोड़ने का प्रयास
वहीं सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के उपाध्यक्ष शांता राम ने बताया कि गणेश चतुर्थी के उत्सव को बड़े पैमाने पर मनाकर हम सभी समुदायों को एक साथ जोडक़र रखने का प्रयास करते हैं. समिति के उपाध्यक्ष शांता राम ने बताया कि गणेश चतुर्थी का उत्सव वैसे तो पूरे देश में मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इस पर्व को अधिक महत्व दिया जाता है. अब तो स्थानीय लोग भी भगवान गणेश चतुर्थी के महोत्सव में भागीदार हो रहे हैं. वहीं एक महिला शुभांगी माड़ेकर ने कहा कि हमारा हर साल और बेहतर तरीके से गणेश चतुर्थी के महोत्सव को मनाने का प्रयास रहता है. हर पर्व की तरह गणेश चतुर्थी का पर्व भी हमें एकता से रहने का संदेश देता है.


Haryana News: हरियाणा में 75 साल पुराने पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन? जानें क्या है खट्टर सरकार की ये खास योजना