पंजाब सतर्कता जांच ब्यूरो ने मंगलवार तड़के राज्य के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया. कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में समाज कल्याण और वन मंत्री रहे धर्मसोत को अमलोह से गिरफ्तार किया गया. विजिलेंस टीम ने यह कदम भ्रष्टाचार के एक मामले में जिला वन अधिकारी गुरमनप्रीत सिंह और एक ठेकेदार हरमिंदर सिंह हम्मी की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद उठाया गया है. इन दोनों ने धर्मसोत के मंत्री रहने के दौरान वन विभाग में कथित गलत कामों की जानकारी दी थी.


इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमलोह से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही विजिलेंस टीम ने पत्रकार कमलजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जो कांग्रेस नेता का करीबी सहयोगी है. धर्मसोत पर 25,000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. बता दें कि साल 2020 में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वन विभाग के कुछ अधिकारी बात करते हुए कह रहे थे कि प्रति पेड़ 500 रुपये के हिसाब से विभाग के उच्च अधिकारियों एवं मंत्री तक को दिए जाते हैं.


Sidhu Moosewala की हत्या से ठीक पहले क्या की गई थी रेकी? नए CCTV फुटेज में एसयूपी के पास सेल्फी लेते दिख रहे फैंस


पेड़ लगाने का भी कमीशन था फिक्स


धर्मसोत पर आरोप लगे हैं कि वह एक पेड़ की कटाई के बदले 500 रुपये घूस लेते थे, इतना ही नहीं बल्कि हर एक पेड़ लगाने का भी कमीशन फिक्स था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अप्रैल में पूर्व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी. पिछले महीने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया था. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने साफ कह दिया है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है.


Punjab News: जेल से अस्पताल लाए गए नवजोत सिंह सिद्धू,इस दिक्कत की वजह से चंडीगढ़ पीजीआई में हुए भर्ती