Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री इंडियन नेशनल लोक दल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने यमुनानगर में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी दत्ता के घर पर पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश में हर हाल में तीसरा मोर्चा बनकर रहेगा. आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है. स्कूलों में टीचर नहीं है. नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. रोजगार नहीं है और कहीं विकास नहीं है. हर मोर्चे पर सरकार विफल है, इस परिस्थिति को लोग बदलना चाहते हैं.

निश्चित रूप से तीसरा फ्रंट बनेगावहीं उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी और जुडिशल तीनों सरकार की मुट्ठी में है. इनका गलत उपयोग हो रहा है जिसका जीता जागता नमूना मैं आपके सामने हूं. हालात इस बात को जाहिर करते हैं कि हरियाणा में हमारी सरकार बनेगी. 25 सितंबर को फतेहाबाद में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल का जन्मदिवस मनाया जाएगा और एक विशाल रैली होगी मंच पर  देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता मिलेंगे. साथ ही वह देखेंगे कि लाखों की संख्या में पहुंची पब्लिक उनके सामने बैठी होगी. निश्चित रूप से तीसरा फ्रंट बनेगा, चारों ओर से लोग पार्टी छोड़-छोड़ कर भाग रहे हैं. 

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मामले में CCTV फुटेज आने पर भाई रिंकू ढाका ने कह दी बड़ी बात

जात, धर्म के नाम पर नगीं बंटेंगे लोगवहीं उनका कहना है कि तीसरा फ्रंट जब बनेगा तो उसमें जात पात, धर्म के नाम से लोगों को बांटने वालों का अंत होगा. और उन्होंने इतना भी कहा कि पिछले बार जब चौधरी देवीलाल का जन्म दिवस मनाया गया था तो उसके बाद ऐलनाबाद के चुनाव में पार्टी की जीत हुई थी. वहीं अब की बार आप लिख लो जब भी आदमपुर का चुनाव डिक्लेअर करेंगे निश्चित रूप से हमारी पार्टी जीत हासिल करेगी.

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट का शव देख बेटी यशोधरा हुई बेहोश, रो-रो कर की भावुक करने वाली अपील