सतलुज में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है और सतलुज के साथ लगते गांव प्रभावित है फिरोजपुर जिले के 112 गांव प्रभावित है, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक फिरोजपुर पहुंचे, उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया, वही हुसैनीवाला बॉर्डर के साथ लगते सरहदी गांव गाटी राजोके में गए.

सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पंजाब के 23 जिले प्रभावित हैं और पंजाब में काफी नुकसान हो चुका है 1200 से ज्यादा गांव प्रभावित है संदीप पाठक ने कहा कि सतलुज दरिया के साथ कच्ची जमीनों का मामला केंद्र को हल करना चाहिए केंद्र सरकार से पंजाब सरकार ने मांग की है कि रूरल डेवलपमेंट का फंड बकाया जारी करे, और मुख्यमंत्री के द्वारा इस आपदा में से निकलने के लिए जो 60000 करोड़ की मांग की गई है वह भी दिए जाएं.

बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान

ग्रामीण इलाकों में पानी का स्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है, लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अनगिनत किसान फसलों के नष्ट होने की वजह से भारी नुकसान झेल रहे हैं. कई एकड़ में लगी फसल बर्बाद होने से किसानों की आजीविका चौपट हो गई है. 

घरों में पांच से छह फीट तक भर गया पानी

ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी का स्तर और बढ़ा तो स्थिति और खराब हो जाएगी. पहले से ही सतलुज के किनारे बसे करीब 30 गांवों की 6,000 एकड़ फसलें जलमग्न हो चुकी थीं. प्रभावित लोगों का मानना है कि नुकसान का सही अंदाजा पानी कम होने के बाद ही लग पाएगा. पिछले पांच-छह दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ रहा था. सोमवार रात को स्थिति बिगड़ी, जिससे घरों में पांच से छह फीट तक पानी भर गया.

लोगों ने सामान छत पर पहुंचा दिया है. मवेशियों को बांध पर ले जाया गया है. मोगा प्रशासन ने तीन गांवों के लिए पास के दो सरकारी स्कूलों में राहत शिविर लगाए हैं. इन शिविरों में पीने का पानी, चिकित्सा सुविधाएं और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.