Punjab News:  शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब को अव्वल बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ी पहल की है. अब पंजाब के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके लिए उन्हें सिंगापुर भेजा जा रहा है. पहले बैच में 36 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को भेजा जा रहा है. जो 4 फरवरी को पंजाब से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे और 6 से 10 फरवरी तक इन प्रिंसिपल्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम चलेगा. 11 फरवरी को ये प्रिंसिपल्स वापस चंडीगढ़ पहुंचेंगे. 


अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा दी जाएगी
विधानसभा चुनावों के समय आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में शिक्षा व्यवस्था में सुधार का वादा किया था. जिसके तहत अब पंजाब में उसी वादे के तहत काम किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को सिंगापुर में ट्रेनिंग के लिए भेजने को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए अब प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा सीएम भगवंत मान ने पिछले साल सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स से बैठक कर उनसे स्कूली शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए भी सुझाव मांगे थे.


दिल्ली में फिनलैंड भेजने को लेकर विवाद
पंजाब के साथ-साथ दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की ही सरकार है. वहां सरकारी स्कूल के टीचर्स को फिनलैंड भेजने को लेकर सरकार और एलजी के बीच विवाद चल रहा है. दिल्ली सरकार ने एलजी को टीचर्स को फिनलैंड भेजने वाला प्रस्ताव भेजा था. जिसकी जानकारी खुद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी थी और यह भी बताया था कि एलजी ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. इस प्रस्ताव के तहत प्राइमरी क्लास के 30 प्रभारियों के दो समूहों को फिनलैंड भेजने की योजना बनाई गई थी. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: अब जो परीक्षा पास करेगा वही बनेगा चौकी प्रभारी और थानेदार, सिफारिश से नहीं चलेगा काम, जानिए क्या है पूरा मामला