Delhi Farmers Protest: हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. हरियाणा और केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस कड़ी में हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने केद्र और हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से लगे पंजाब बॉर्डर की हालात बेहद गंभीर है. हरियाणा और केंद्र सरकार ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि आज देशरक्षक जवान और अन्नदाता किसान आमने-सामने है.

Continues below advertisement

किसानों को बंधक बनाना चाहती है हरियाणा सरकारAAP नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि किसान बस पीएम मोदी के वायदे को याद दिलाकर केवल एमएसपी की गारंटी चाहता है, फिर किस आधार पर उन्हें रोका जा रहा है. हरियाणा सरकार बेवजह देश के किसानों को बंधक बनाना चाहती है, जबकि किसान हरियाणा सरकार से कुछ नहीं मांग रहा है. जवानों की मजबूरी है कि वो सरकार के आदेशों का पालन करे. सरकार की खराब नीतियों के कारण 3 किसान और 3 जवानों की अब तक मौत हो चुकी है. 

किसानों को जान गंवाते देखना बेहद दुखदायी- सुशील गुप्ताहरियाणा AAP अध्यक्ष ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर 21 वर्षीय युवा किसान शुभकरण की गोली लगने से मौत हो गई, अपने ही देश में इस तरह किसानों को जान गंवाते देखना बेहद दुखदायी है. खट्टर साहब अब तो हाईकोर्ट भी किसानों को रोकने से आपको मना कर चुकी है फिर भी आप किस अधिकार और हक से रास्ता रोक रहे हैं.  क्यों आप किसानों की एमएसपी की मांग में रोड़ा बने हैं. आपको उन्हें रास्ता देकर पीएम मोदी से मिलने देना चाहिए ताकि वे उन्हें वायदा याद दिला सकें. मैं तो कहता हूं कि पीएम मोदी को खुद बॉर्डर पर आकर उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए. 

Continues below advertisement

‘हरियाणा में कानून के राज की जगह गुंडाराज नहीं होता’वहीं इससे पहले सुशील गुप्ता एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि खट्टर सरकार ने जितनी फोर्स किसानों को रोकने के लिए लगा रखी है उतनी फोर्स अगर हरियाणा के लोगों की सुरक्षा में लगाई होती तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते और हरियाणा में कानून के राज की जगह गुंडाराज नहीं होता.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान की मौत पर सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब सरकार को घेरा, लगाया ये आरोप