Punjab News: पंजाब में ईडी का एक्शन लगातार जारी है. प्रदेश के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के आवास पर ईडी ने छापेमारी की है. जालंधर से आई ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री के अमलोह के वार्ड नंबर 6 में स्थित आवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इस दौरान साधु सिंह धर्मसोत अपने आवास पर मौजूद नहीं है. उनकी पत्नी और बेटा घर पर मौजूद है. वहीं ईडी की कार्रवाई अभी साधु सिंह धर्मसोत के आवास पर जारी है. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री को पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 


कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे है धर्मसोत 
आपको बता दें कि साधु सिंह धर्मसोत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार में वन मंत्री रहे थे. साधु सिंह धर्मसोत के अमलोह स्थित घर पर ईडी ने आज सुब-सुबह ही रेड मार दी. ईडी की गाड़ियां और सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान उनके घर पहुंचे. साधु सिंह धर्मसोत के अलावा जंगलात विभाग के कुछ ठेकेदारों और उनके करीबियों के यहां भी ईडी की रेड पड़ी है.


‘किसी को बाहर आने और अंदर जान की इजाजत नहीं’
ईडी की टीम पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के घर मौजूद है. उनके घर की तलाश ली जा रही है. इस दौरान किसी को उनके घर से बाहर जाने और किसी को घर के अंदर आने इजाजत नहीं है. ईडी की टीम पूर्व मंत्री के करीबी जंगलात विभाग के ठेकेदार और खन्ना स्थिति उनके करीबी अधिकारियों के घरों में छापेमारी के लिए पहुंची है.


पूर्व मंत्री पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
आपको बता दें कि इससे पहले भी ईडी पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर कार्रवाई कर चुकी है. आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार के समय में ही विजिलेंस विभाग ने साधु सिंह धर्मसोत और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो जमानत पर बाहर चल रहे है. ईडी की तरफ से पूर्व मंत्री के दस्तावेजों की जांच की जा चुकी है. 


यह भी पढ़ें: Watch:चंडीगढ़ में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, पंजाब के 11 जिलों में अलर्ट, बरसात और ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin