Haryana News: हरियाणा के पंचकूला जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नौकर ने अपने मालिक से थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसकी कार चुरा ली. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने घरेलू नौकर समेत उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 


थप्पड़ का बदला लेने के लिए रची साजिश
पिंजौर के रहने वाले सौरभ गुप्ता ने पंचकूला पुलिस को बताया कि उनकी टोयोटा इनोवा कार जून 2022 में पिंजौर के एक होटल के बाहर से चोरी हो गई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कार मालिक सौरभ गुप्ता ने कार की चाबी खो जाने पर अपने घरेलू नौकर सुरजीत यादव को थप्पड़ मारा था. जिसने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का बदला लेने के लिए कार चोरी की योजना बनाई. पुलिस ने उसकी योजना में साथ देने के आरोप में सुरजीत के साथी विकास को 31 मार्च को ही उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया था. 


ड्राइवर ने ऐसे लिया था थप्पड़ बदला
जुलाई 2022 में ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया था जहां एक कार मालिक ने अपने ड्राइवर को पार्टी में जाने के दौरान गिफ्ट गिर जाने पर थप्पड़ मार दिया था. इस थप्पड़ का बदला लेने के लिए ड्राइवर ने एक प्लान बनाया और उसने अपने इस प्लान में अपनी पत्नी, बहन और बहनोई को भी शामिल कर लिया और चोरी के पैसों से बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई थी. द्वारका के रहने वाले संजीव कुमार अपनी कार से जब अपनी फैक्ट्री जाने के लिए निकले तो रास्ते में उन्होंने शौच के लिए गाड़ी रूकवाई, इस दौरान ड्राइवर सोनू कार में रखे लाखों रुपए के साथ कार लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद मालिक संजीव कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. 


यह भी पढ़ें: Bahadurgarh News: ‘सेप्टिक टैंक’ बना मौत का कुंआ, दम घुटने से चार लोगों की मौत