अमृतसर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को धमकियां देने के मामले में एक शख्स को पटियाला से गिरफ्तार किया गया. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के अनुसार ये कोई ज्यादा पढ़ा लिखा शख्स नहीं है. इसका फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. साइबर क्राइम पुलिस टीम इस पर काम कर रही थी. अब इसका पुलिस रिमांड मिला है और इससे आगे पूछताछ होगी. दरअसल, दीपिका ने कमल कौर भाभी की हत्या के आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों के खिलाफ बोला था. इसके बाद से दीपिका को धमकियां मिलने लगीं.

कंचन कुमारी की हत्या के आरोपी ने दी थी धमकी

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी ऊर्फ कमल कौर भाभी की गला दबाकर हत्या की कर दी गई. 11 जून को बठिंडा में एक कार से कंचन की लाश मिली थी. हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन हत्या के कुछ घंटों बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गया. 

दीपिका ने खुद को घर में किया कैद

पुलिस के मुताबिक मेहरोन ने राज्य की दो अन्य महिला सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को भी कथित तौर पर अश्लीलता फैलाने के लिए धमकी दी थी. अमृतसर की दीपिका लूथरा को उनके 'दोहरे मतलब वाले' कंटेंट की वजह से मेहरोन से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया.

कंचन कुमारी की हत्या को ज्ञानी मलकीत सिंह ने उचित बताया

इस बीच अकाल तख्त के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या को उचित बताया है. मलकीत सिंह ने कहा कि जो भी अश्लीलता फैलाने और सिख समुदाय को बदनाम करने की कोशिश करता है. उसके साथ ऐसा व्यवहार उचित है. कुछ भी गलत नहीं हुआ है. अकाल तख्त जत्थेदार के बाद दूसरे सबसे बड़े पद पर आसीन मुख्य ग्रंथी ने युवाओं से अश्लील सामग्री से बचने का आग्रह करते हुए कहा कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.