Punjab News: पंजाब में गैंगस्टर्स और उनके गुर्गो पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. एनआईए की टीम गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए फिरोजपुर जिले में पहुंची. एनआईए ने फिरोजपुर में 3 अलग-अलग जगहों पर रेड मारी और अपराधियों के रिकॉर्ड को खंगाला. इस दौरान एनआईए ने घरों के बाहर ना तो किसी को जाने दिया ना ही आने दिया. मुदकी, तलवंडी और फिरोजपुर में एनआईए ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. 


श्री मुक्तसर साहिब में भी एनआईए की रेड
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिल में भी एनआईए की टीम ने रेड मारी. इस दौरान अपराधियों को लेकर लोगों से भी पूछताछ की गई. एनआईए की टीम द्वारा संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसटीएफ की कई टीमों ने कई अन्य गांवों में बदमाशों के घरों पर भी रेड मारी है. 


बहादुरगढ़ में भी मारी गई रेड
हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के भगत सिंह कॉलोनी में भी एनआईए द्वारा रेड मारी गई. भूपेंद्र उर्फ खली के घर पर यह रेड मारी गई थी. भूपेंद्र नीरज बवाना गैंग का सदस्य है. उसपर लूट और छीना झपटी समेत कई मामले दर्ज है. 7 महीने पहले भी भूपेंद्र उर्फ खली के घर रेड मारी गई थी. इस दौरान उसके घर से 12 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे. इस दौरान एनआईए द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. लेकिन कोई संतोषजनक जवाब ना मिल पाने की वजह से एनआईए ने एक बार फिर आज सुबह रेड मारी. झज्जर जिले के गांव डीघल का रहने वाला भूपेंद्र उर्फ खली झज्जर में शराब के 5 ठेके भी चलाता था. इसी तरह झज्जर जिले के गांव बिसान, लगरपुर में भी एनआईए ने रेड मारी है. इन तीनों जगह रेड कर पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवाना से जुड़े लोगों से पूछताछ की है. 


यह भी पढ़ें: Fatehabad: बिजली निगम के SDO पर भड़के मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, सस्पेंड करने का दिया आदेश, जानिए क्या रही वजह