Pawan Bansal On PM Modi Canada Visit: जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि प्रधानमंत्री वहां गए हैं. उन्हें सीधे बात करने और भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा.

पवन बंसल ने कहा कि कुछ समय पहले तक लग रहा था कि पीएम मोदी इस समिट में पांच बार जाने के बाद वे इंतजार कर रहे थे कि उन्हें वहां से न्योता आएगा और वे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम जी-7 के वैसे तो सदस्य नहीं हैं. लेकिन, जो मीटिंग होती है, उसमें कुछ और को बुलाया जाता है. 

मनमोहन सिंह भी गए थे पांच बार- पवन बंसल

उन्होंने कहा कि 2003 से भारत को बुलाना शुरू हुआ था. अटल बिहारी वाजपेयी एक बार गए थे. मनमोहन सिंह पांच बार गए थे और पीएम मोदी भी पांच बार जा चुके हैं. इस बार उन्हें नहीं बुलाया था. लेकिन, बाद में उन्हें न्योता मिला. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि दौरे पर अच्छी कामयाबी मिले. वहां भारत का पक्ष सभी जगह अच्छे तरीके से रखे जाएं. पीएम मोदी कुछ ऐसी कामयाबी करके आएं कि सब यह कहे कि पाकिस्तान आतंकवाद को स्पॉन्सर करने वाला देश है.

पीएम मोदी ने समिट में क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कनानास्किस में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में एनर्जी सिक्योरिटी पर आउटरीच सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. 22 अप्रैल को हुआ आतंकवादी हमला सिर्फ पहलगाम पर हमला नहीं था, बल्कि हर भारतीय की आत्मा, पहचान और सम्मान पर भी था. यह पूरी मानवता पर हमला था.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने वाले सभी देशों के खिलाफ है. वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए हमारी सोच और नीति स्पष्ट होनी चाहिए. अगर कोई देश आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.