Punjab News: राजनीति में समय और परिस्थितियां किस कदर बदलती रहती हैं इसका अंदाजा भी शायद नहीं लगाया जा सकता. कुछ ऐसा ही पंजाब की राजनीति में देखने को मिला है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर कांग्रेस के ही नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने बड़े आरोप लगाए हैं. बाजवा ने ट्वीट कर लिखा है कि कैप्टन अमरिंदर ने एक चॉपर टैक्सी हायरिंग कंपनी के करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये नहीं दिए है. 


कैप्टन ने नहीं चुकाया चॉपर का किराया


आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में कांग्रेस को शानदार जीत दिलाई थी. पंजाब की 13 में से 8 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी. उस समय उन्होंने एक निजी कंपनी से चॉपर किराये पर लिया था जिससे चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में गए थे. जिसको लेकर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि चॉपर का किराया 2.1 करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन मूल राशि नहीं चुकाने के कारण यह बढ़कर 3.5 करोड़ हो गया है. बाजवा ने कहा कि अगर कैप्टन ने राशि भुगतान नहीं की तो वो बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से इस संबंध में अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कैप्टन भुगतान नहीं कर रहे तो बीजेपी को यह बकाया राशि देनी चाहिए.



4 साल से किराए के लिए कर रहे इंतजार


कांग्रेस नेता बाजवा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैप्टन ने अपने दोस्त लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल राज की मदद से हेलीकॉप्टर टैक्सी हायरिंग कंपनी से चॉपर किराए पर लिया और इसका किराया नहीं दिया. लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल राज को चॉपर का किराया लेने के लिए 4 साल से इंतजार करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम मान पर कांग्रेस ने सरकारी हेलीकॉप्टर का दुरुपयोग करने का  आरोप लगाया था. अब किराए को लेकर कैप्टन को घेरा जा रहा है. बाजवा ने कहा कि अगर कैप्टन ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया है तो उन्हें किराया देना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: आज ही के दिन गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे सीएम मान, पहली मैरिज एनिवर्सरी पर लिखा ये संदेश