Haryana News: हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता कैप्टन अजय सिंह यादव (Ajay Singh Yadav) ने सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram) में बीजेपी सरकार (BJP Government) पर जमकर निशाना साधा. शनिवार को बीजेपी की ओर से 9 साल के कार्यकाल के बारे में की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कैप्टन अजय यादव ने आड़े हाथों लिया. अजय यादव ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार को अपने नौ साल पूरे होने पर खामियां गिनवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को बेहाल कर दिया है.


कैप्टन अजय यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि आज बेरोजगारी चरम पर है. जीडीपी की दर चार प्रतिशत के करीब आ गई है, जबकि यह कांग्रेस कार्यकाल में सात से आठ प्रतिशत थी. बीजेपी सरकार ने भले ही इन नौ सालों में आम जनता के लिए कुछ न किया हो, लेकिन अपने लिए गुरुग्राम में गुरुकमल कार्यालय बनाने के साथ ही एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बना लिया. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सरकार अपनी 9 साल की उपलब्धियां गिना रही हैं, लेकिन यह महज दिखावा है. हकीकत यह है कि बीजेपी सरकार ने केवल अपने लिए काम किया है. गरीबों का शोषण किया जा रहा है.


लोकसभा चुनाव लड़ने का किया था एलान


गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने यह भी एलान किया था कि वह अगला लोकसभा चुनाव गुरुग्राम से लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि उनकी पूरी तैयारी है. उन्हें पिछली बार पांच लाख वोट मिले थे. हरियाणा में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद उन्हें सबसे ज्यादा 34 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. दीपेंद्र सिंह हुड्डा को 30 फीसदी और श्रुति को 27 फीसदी वोट मिले थे. वोट प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो मेरी मजबूत दावेदारी है.


ये भी पढ़ें- Sonipat Blast: सोनीपत में घर में हुए धमाके से मची सनसनी, कमरे का एक हिस्सा उड़ा, सामान जलकर खाक