Jalandhar Lok Sabha Bypolls 2023: पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इस सीट से सांसद संतोख चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से जालंधर की लोकसभा सीट खाली थी. ऐसे में यहां से टिकट की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम का चर्चाओं में था. लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने यहां से चन्नी को टिकट ना देते हुए हुए दिवगंत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया है. 

चन्नी को टिकट ना देने की क्या हो सकती है वजह?विधानसभा चुनाव में हार से बाद से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें लगातार बढ़ी हैं. जहां कांग्रेस का हार का ठिकरा उनके सिर फोड़ा गया, वहीं लगातार उनकी ही पार्टी के नेताओं ने उनको लेकर सवाल खड़े किए. जिसके बाद चन्नी अमेरिका चले गए और लगभग 9 महीने तक वहीं रहे. जिसके बाद वो लौटे तो अब फिर आय से अधिक संपत्ति के मामले में चर्चाओं में हैं. यहां तक कि पंजाब विजिलेंस ने चन्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करते हुए उनके विदेश जाने प्रतिबंध लगा दिया. 

दूसरी ओर पंजाब के सीएम भगवंत मान पर भी उनके खिलाफ सबूतों की बात कही है. सूत्रों का दावा है कि विवादों से घिरे चन्नी को टिकट देकर कांग्रेस फिर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर नहीं आना चाहती. जिसके बाद दिवगंत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया गया है. उन्हें जालंधर लोकसभा सीट उम्मीदवार बनाया गया है.  

उपचुनाव के तारीखों का नहीं हुआ एलानअभी तक चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कपूरथला से पार्टी विधायक राणा गुरजीत सिंह को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. 

यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: गुरुग्राम में किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई सच्चाई, 2 आरोपी गिरफ्तार