Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) और सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के बीच पंजाब के स्कूलों के प्रिसिपलों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने के मुद्दे पर तकरार बढ़ती जा रही है. जब राज्यपाल ने प्रिंसिपलों के चयन को लेकर सवाल उठाया था तो सीएम मान ने पलटवार करते हुए  उनसे पूछ लिया कि राज्यपालों का चयन किस आधार पर किया जाता है.

क्या था पूरा मामलादरअसल, पंजाब सरकार ने पंजाब के कुछ सरकारी स्कूलों के प्रिसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था, प्रिंसिपलों का यह बैच ट्रेनिंग लेकर भारत वापस आ गया है. इस पर पंजाब के राज्यपाल बनबारी लाल पुरोहित ने सरकार से पूछा कि प्रिसिंपलों के चयन का आधार क्या है. इस पर पलटवार करते हुए सीएम मान राज्यपाल पुरोहित को पत्र लिखते हुए पूछा कि आप प्रिंसिपल के चयन का आधार पूछ रहे हैं जो राज्य से जुड़ा मामला है आप यह बताए कि केंद्र राज्यपालों का चयन किस आधार पर करता है.

ट्रेनिंग पूरी कर लौटे प्रिंसिपलबता दें कि पंजाब के अलग-अलग सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल सिंगापुर ट्रेनिंग लेने के लिए गए थे. ट्रेनिंग पूरी कर लौटे प्रिंसिपलों ने पंजाब सीएम मान से अपने अनुभव साझा किये थे और ट्रेनिंग के दौरान सीखी उन बातों को भी बताया था कि बच्चों को पढ़ाते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इन प्रिंसिपलों से मुलाकात की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि पिछले 75 सालों में पंजाब की किसी भी सरकार ने अध्यापकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश नहीं भेजा, क्योंकि शिक्षा कभी उनकी प्राथमिकता नहीं रही. पंजाब की आप सरकार ने टीचरों को ट्रेनिंग के लिए भेजा, हमारा यह साफ संदेश है कि शिक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा था कि जब तक अध्यापकों और प्रिसिंपलों में सकारात्मक ऊर्जा नहीं होगी तब तक सरकारी स्कूलों में शिक्षा का विकास नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने से विवादों में फंसे CM भगवंत मान, अब सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लगाए ये आरोप