Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं हर मिनट पंजाब पर नजर रख रहा हूं. राज्य की स्थिति का फायदा उठाते हुए विपक्षी पार्टियां अपने राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है. सीएम मान ने कहा कि वो पंजाब में साम्प्रदायिक आग भड़का कर पंजाब को उबालने की कोशिश करने वाले विरोधियों के सपने को कभी सच नहीं होने देंगे.


ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा कि वो पंजाब में 3 करोड़ शांतिप्रिय लोगों को विश्वास दिलाना चाहते है कि राज्य में किसी को सांप्रदायिक सद्भाव को खराब नहीं होने देंगे. उनकी सरकार राज्य में हर चीज पर कड़ी निगरानी रख रही है.


विपक्ष पर सीएम मान ने लगाए आरोप
आपको बता दें कि विपक्षी दलों द्वारा सीएम भगवंत मान पर अमृतपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज ना करने और उसके साथी लवप्रीत सिंह तूफान को रिहा करने को लेकर निशाना साध रहे है, जिसपर सीएम मान ने कहा कि यह शर्मनाक है कि राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उसे हवा दी जाती है. विपक्षीदल राज्य में सांप्रदायिक भावनाओं को हवा देकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे है. वही सीएम मानने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें अजनाला कांड की जानकारी दी थी, और उन्हें पंजाब की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया था. साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की थी.


मान के बयान पर बाजवा की प्रतिक्रिया
सीएम भगवंत मान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद के लिए विपक्षी दलों को दोष देना गलत है. जबकि सरकार सांप्रदायिक ताकतों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल हुई है. बाजवा के कहा कि अजनाला की घटना में पुलिसकर्मियों को भी चोट आई थी इसके बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई. पंजाब सरकार अगर पुलिस का मनोबल बढ़ाना चाहती है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.  


यह भी पढ़ें: दुबई से चोरी छुपे चंडीगढ़ लेकर आया 18 किलो सोने की ईंटे, फिर ऐसे फंसा कस्टम विभाग के चंगुल में